भैरवनाथ जन सेवा संस्था द्वारा आयोजित मुफ्त आरोग्य शिविर संपन्न

भैरवनाथ जन सेवा संस्था द्वारा आयोजित मुफ्त आरोग्य शिविर संपन्न
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) तथा भैरवनाथ जन सेवा संस्था द्वारा, शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के निमित्त मुफ्त आरोग्य शिबिर तथा वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिवसेना के उपनेता तथा युवा सेवा के महासचिव अमोल (भैया )कीर्तिकर, विधायक श्रीमती ऋतुजा रमेश लटके, अंधेरी पूर्व विधानसभा के संगठक प्रमोद सावंत, महिला विधानसभा संगठक श्रीमती मंदाकिनी कदम, शाखा प्रमुख विपिन शिंदे, महिला शाखा संगठक श्रीमती सरिता रेवाले तथा युवा सेवा के पदाधिकारी, महिला, पुरुष उप शाखा प्रमुख, महिला पुरुष गट प्रमुख, शिवसैनिक तथा सागबाग विभाग के स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वेदांत सेंट्रल हॉस्पिटल, 
 नयनम आय हॉस्पिटल और देवेंद्र भोसले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन