आजमगढ़ के सुपुत्र बने मुंबई में शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष
आजमगढ़ के सुपुत्र बने मुंबई में शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष
आजमगढ़: आजमगढ़ के मधसिया, तहबरपुर के सुपुत्र उपेंद्र राय के बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षकों की प्रतिष्ठित यूनियन शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष नियुक्त होने पर उनका अभिनंदन करते हुए शिक्षकों के परम हितैषी पूर्व नगरसेवक एवं शिक्षक सेना के अध्यक्ष के.पी.नाईक व महासचिव हनुमंत देसाई का मानववादी लेखक संघ, निर्मला फाऊंडेशन , राज भाषा हिंदी प्रचार संस्थान के कार्याध्यक्ष एवं आल इंडिया यादव महासभा के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने आभार व्यक्त किया है।उन्होंने बताया कि उपेंद्र राय के पिता स्मृति शेष वैकुंठ राय आदर्श प्रधानाध्यापक थे। श्री राय के कार्याध्यक्ष बनने पर उनका अभिनंदन करने वालों में उनके सबसे घनिष्ठ मित्र शिक्षाविद् आलोक सिंह, सुप्रसिद्ध दलित साहित्यकार राम अवतार यादव, डॉ.अमर बहादुर पटेल,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय,श्रीमती मोहिनी कावले,अरविंद सिंह, दिलीप यादव, शिक्षाविद् हरेंद्र यादव, सत्यदेव यादव, प्रदीप पाटिल,अनिल कुरील,जितेंद्र दमाहे,डॉ.अमर यादव,विनय दुबे, अरविंद गुप्ता,शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष नामदेव धनकुटे, एफ उत्तर वार्ड के सहसचिव श्रीकृष्ण केंद्रे, संगठक जयश्री निकम, सुप्रसिद्ध चित्रकार पराग साळवे,वार्ड अध्यक्ष विनोद राठौड़, अनिल पटेल, वीरेंद्र सिन्हा तथा सैकड़ों शिक्षकों ने किया है।
Comments
Post a Comment