नयी नवेली दुल्हन अपने सैनिक से कहती हैं ।।



नयी नवेली दुल्हन अपने सैनिक से कहती हैं ।।
जा रहे हो सरहद पर साजन ,
सीमा ,सीमा तोड़ आई है ।।
चार बच्चे कि अम्मा , भेद लेने आई  है ।।

ये वीर मेरे ,तु धीर मेरे 
 सीयाचीन के तुम प्रहरी
सो न जाना  जागे रहना 
साजीश पड़ोसियों कि  गहरी ।।
उनके इरादे नेक नहीं , ,२बार 
  देखो अब काश्मीर में निखार आई है 
चार बच्चों कि अम्मा देखो , 
भेद लेने आई हैं।।

जो दाने दाने को मोहताज  ,
दान वीर वो बनते आज,
 कितनों का लहु बहा कर
छल कपट से वो आये न   बाज , 
 बोल चाल मे  करे कमाल , २ 
मुझेको न भायी है 
चार बच्चों कि अम्मा 
,,,भेद ,,,,,,

है सनातन धर्म मेरा, 
  जानने आये जो मर्म मेरा
   सीना ताने हद पर  फेरा ,
जहां लगे शिव जी का डेरा,
 सुनो मेरे सैनिक वीरा  , २ 
मैं न  तनिक घबराई है ।।
चार बच्चों कि अम्मा देखो ।
भेद लेने आई है 
जा रहे हो सरहद पर साजन ,, 
    सीमा, सीमा  ,तोड़ आई है।।।

मौलिक रचना इंदु भोलानाथ मिश्रा मुम्बई

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती