मुलुंड में वन सब्जी महोत्सव का आयोजन*

*मुलुंड में वन सब्जी महोत्सव का आयोजन*

मुंबई:- मराठमोलं मुलुंड एवम महाराष्ट्र शासन कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से "वन सब्जी महोत्सव" का आयोजन शनिवार दिनांक २९ जुलै २०२३ को प्रातः १० बजे से दोपहर ४ बजे तक,मुलुंड हाई स्कूल,चंदन बाग,पांच रास्ता,मुलुंड(प)पर इस साल भी आयोजित किया गया है।
   बरसात के मौसम में बिना बोये लगभग १०० प्रकार की सब्जियां उग आती हैं और हमारे आदिवासी बंधु इन्ही सब्जियों को मार्केट में बेच कर अपनी आजीविका चलाते हैं।
     आदिवासियों द्वारा पूरे महाराष्ट्र से उगी हुई सब्जियों को लोगो तक पहुंचाने एवम सब्जियों की जानकारी देने हेतु कृषि विभाग ने विश्व आदिवासी दिवस से यह उपक्रम पूरे महाराष्ट्र में लगाने का निर्णय किया है।उसी श्रृंखला में मुंबई में यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है। आयोजको ने सभी लोगों से इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने एवम सब्जियों को खरीदने का अनुरोध किया है,जिससे की आदिवासी बंधुओ को आजीविका चलाने में मदद हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन