कुणबी समाज विकास संघ मुलुंड द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन

कुणबी समाज विकास संघ मुलुंड द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन 
मुंबई- कुणबी समाज विकास संघ मुलुंड द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन गौशाला रोड, म्युनिसिपल स्कूल हाल, मुलुंड प.पर किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह, डॉ.सचिन सिंह (अध्यक्ष युवाब्रिगेड एसोसिएशन),
शिव सेना नेता दिनेश जाधव, डॉ.
एस.एन.सिंह,शिवसेना शाखाप्रमुख चंद्रकांत शेलार,शाखा प्रमुख अनवर शेख ,शाखा प्रमुख संतोष पवार प्रमुख अतिथी के रुप में उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत विनायक घाणेकर (अध्यक्ष),आशीष पाटील (युवा अध्यक्ष),तानाजी निकम ने किया।
महात्मा गांधी ब्लड बैंक, नवी मुंबई एवम ब्लड लाईन ब्लड बैंक, ठाणे के सहयोग से 115 बाटल रक्त जमा किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए डॉ.बाबुलाल सिंह एवम डॉ.सचिन सिंह ने कुणबी समाज विकास संघ के पदाधिकारियों,युवा एवम महिलाओ के संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर तीन महीने में नियमित रूप से रक्त दान शिविर का आयोजन करते है,और उत्साहपूर्ण वातावरण में भारी मात्रा में रक्त दान करते हैं ताकि किसी गरीब, असहाय, जरूरत मंद व्यक्ती की जान बचाई जा सके। *रक्त दान- महादान,श्रेष्ठ दान* इस संकल्पना को सचमुच कुणबी समाज पुर्ण करता है।
कार्यक्रम के आयोजन में अरविंद महादलेकर ,विनायक मांडवकर, रविंद्र मांडवकर,प्राची तांबट,लता चापा,महिला अध्यक्षा करूना गावडे,महिला सचिव प्रमिलाताई घाणेकर,शैलेश मलेकर,विकास गावडे,कृष्णा खापटकर,रिटा पवार,सर्व महिला वर्ग ,सर्व युवा वर्ग मीनाक्षी उजाळ,महादेव मोरे का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन