निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अर्जुन शर्मा पुरस्कृत
निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अर्जुन शर्मा पुरस्कृत
लखनऊ/जौनपुर।।अमर उजाला प्रकाशन वाराणसी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जनपद जौनपुर के निर्भिक एवं निष्पक्ष अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा का विशेष सम्मान किया गया। श्री शर्मा बदलापुर तहसील क्षेत्र के सम्मानित पत्रकारों में प्रमुख है और लगभग दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से कार्यरत हैं तथा जनपद ही नहीं बल्कि राज्य स्तरीय ख्यातिप्राप्त पत्रकार हैं।। इसी क्रम में बताते चलें कि पत्रकारिता जगत के सर्वोच्च संस्थान 'अमर- उजाला' जौनपुर कार्यालय द्वारा शहर के एक होटल में आयोजित मीटिंग के दौरान अमर उजाला के जोनल हेड सचिन नारंग , एसोसिएट हेड सौरभ त्यागी , विज्ञापन प्रबन्धक मार्कण्डे सिंह , व्यूरोचीफ सुजीत शुक्ला तथा जिला विज्ञापन हेड महेश द्वारा समाचार संकलन एवं विज्ञापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जनपद जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
Comments
Post a Comment