मीरा भायंदर में 2 अगस्त को अभियान की कजरीसुजाता दिलीप ढोले और ज्योति राणे को स्त्री शक्ति सम्मान
मीरा भायंदर में 2 अगस्त को अभियान की कजरी
सुजाता दिलीप ढोले और ज्योति राणे को स्त्री शक्ति सम्मान
भायंदर । सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था अभियान द्वारा 2 अगस्त को मीरा रोड पूर्व के भारत रत्न लता मंगेशकर सभागृह में शाम 5 बजे से सावन की रिमझिम फुहारों के बीच सावन महोत्सव और स्त्री शक्ति सम्मान का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक तथा अभियान संस्था के कार्याध्यक्ष संतोष दीक्षित ने बताया कि अभियान संस्था के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की लोक गायिका संजाली पांडे, मुंबई की लोग गायिका कृतिका तिवारी तथा उत्तराखंड के लोक गायक बीके सामंत द्वारा गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में नवी मुंबई महानगर पालिका की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती सुजाता दिलीप ढोले और वीरमाता श्रीमती ज्योति राणे को स्त्री शक्ति सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद गोपाल शेट्टी, अभियान संस्था के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, मीरा भायंदर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा, तथा पूर्व उप महापौर हसमुख गहलोत उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment