उत्तर भारतीय समाज के प्रकाश स्तंभ पं. लल्लन तिवारी – कृपाशंकर सिंह

उत्तर भारतीय समाज के प्रकाश स्तंभ पं. लल्लन तिवारी – कृपाशंकर सिंह
भायंदर। पंडित लल्लन तिवारी उत्तर भारतीय समाज के प्रकाश स्तंभ  हैं। उनसे न सिर्फ उत्तर भारतीय समाज को प्रेरणा मिलती है, अपितु ताकत भी मिलती है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी की शादी की सालगिरह पर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि राहुल एजुकेशन आज एक विशाल वटवृक्ष की शक्ल में लाखों विद्यार्थियों को उनकी पसंद के अनुकूल उत्कृष्ट और प्रभावी शिक्षा प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में केक काटने के बाद पंडित लल्लन तिवारी और श्रीमती कांति तिवारी ने एक दूसरे को माला पहना कर सालगिरह की रस्म पूरी की। इस अवसर पर समाजसेवी राजू सिंह, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी ,सह सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी, सीओओ उत्सव तिवारी, एड राजकुमार मिश्रा, आनंद पुनमिया, दीपेश निगम, अर्जुन सिंह तथा अन्य लोग पारिवारिक सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न