सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बसंत महोत्सव पर हुआ बाटी चोखा कार्यक्रम

सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बसंत महोत्सव पर हुआ बाटी चोखा कार्यक्रम
मुंबई
भांडुप (पश्चिम) तुलसेत पाढ़ा स्थित वरिष्ठ समाजसेवी हरिकेश शर्मा नंदवंशी के निवास स्थान पर बसंत महोत्सव के उपलक्ष में बाटी चोखा का प्रोग्राम रखा गया। बसंत उत्सव पर कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप एवं गीतकार प्रदीप शर्मा नंदवंशी द्वारा बसंत उत्सव पर गीत का आयोजन भी किया गया।उक्त महोत्सव में हरिशंकर शर्मा गोरेगांव,अमरनाथ शर्मा कल्याण, संतोष नि शर्मा कल्याण,एडवोकेट अनिल शर्मा, हरकेश शर्मा नंदवंशी भांडुप एवं आयुष शर्मा नंदवंशी, किशन शर्मा नंदवंशी आदि उपस्थित थे। सभी ने बसंत उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता के साथ समाज उत्थान हेतु निर्णायक भूमिका भी निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न