पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के नवनियुक्त महामंत्री रामजी काबर का किया गया स्वागत

पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के नवनियुक्त महामंत्री रामजी काबर का किया गया स्वागत
मुंबई।  पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के नवनियुक्त महामंत्री रामजी काबर को 23 अगस्त 2021 को बांद्रा टर्मिनस पर तीन सौ रेलवे कर्मचारियों की मौजूदगी में  भव्य रूप से स्वागत किया गया। काबर के आने की खुशी में कर्मचारियों नें बड़े ज़ोर शोर से उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह में मुंबई मंडल के कर्मचारियों का हुजूम देखते ही बनता था। मंडल के वर्किंग प्रसिडेंट अजय कुमार सिंह,सहायक महामंत्री कृष्णकांत मुंगेकर, मण्डल अध्यक्ष किरण पाटिल सीडब्लूसी सदस्य मनीष खण्डेलवाल, राजू खराटे,रामबली संयुक्त मण्डल सचिव पीके सिंह के साथ बामी शाखा के अन्य कई पदाधिकारियों नें काबर का स्वागत किया। बता दें कि पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के तत्कालीन महामंत्री जेजे माहुरकर के निधन के लगभग 11 महीनें के बाद इस पद पर एन.एफ.आई.आर. के महामंत्री डॉ एम राघवैया नें  रामजी काबर नियुक्त किया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए काबर नें कहा कि रेलवे कर्मचारियों के साथ हम सदैव खड़े रहेंगे। रेलवे को हमारे कर्मचारी सदैव आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन