नवनियुक्त सचिव एड. गौरी छाबरिया का हुआ सम्मान

नवनियुक्त सचिव एड. गौरी छाबरिया का हुआ सम्मान
मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त सेक्रेटरी एड.गौरी छाबरिया का महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के जनरल सेक्रेटरी एड दीपक तलवार के हाथों सत्कार किया गया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के उपाध्यक्ष एड शीतला प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित सत्कार समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के विधि विभाग के उपाध्यक्ष एड.  डी के शेट्टी थे।इस अवसर पर एड छाबरिया ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एच के पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के अध्यक्ष एड. आशिफ कुरेशी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।सत्कार समारोह का आयोजन युवा नेता श्रीतिक पांडेय ने किया था। वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता आशीष सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया ।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती