कृष्ण जन्मोत्सव पर सैन सांस्कृतिक मंच द्वारा हुआ कवि सम्मेलन

कृष्ण जन्मोत्सव पर सैन सांस्कृतिक मंच द्वारा हुआ कवि सम्मेलन 
मुंबई 
साहित्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक  संस्था सैन सांस्कृतिक मंच द्वारा रविवार दिनांक 29 अगस्त 2021 को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अनिल कुमार वर्मा कौशल (लखनऊ) ने की तथा मंच संचालन कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप ने किया।आमंत्रित कवियों में एडवोकेट अनिल शर्मा (मुंबई),वरिष्ठ साहित्यकार,अवधी,भोजपुरी के सरताज अर्जुन ठाकुर(भोजपुर-बिहार),वरिष्ठ साहित्यकार,मार्गदर्शक पवन कुमार पवन (शामली),कवि राजेश कुमार नाई (कुलथाना-राजस्थान),वरिष्ठ साहित्यकार डाॅक्टर जयवीर सिंह जौहर(मऊं-उप्र),डाॅक्टर जयसिंह मान (अलीपुर-दिल्ली), मकवि, विचारक आर पी ठाकुर(लखनऊ),वरिष्ठ साहित्यकार रामजीलाल वर्मा (कल्याण शहर,मुंबई) एवं श्रोताओं में सैन प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी (मुंबई),रचित शर्मा नंदवंशी (ठाणे-महाराष्ट्र) आदि उपस्थित थे। कवियों ने सम-सामयिक रचनाओं के साथ भगवान श्री कृष्ण व राधा का भी गुणगान किया।अंत में सलाहकार, मार्गदर्शक,वरिष्ठ साहित्यकार पवन कुमार पवन ने उपस्थित सभी साहित्यकारों की उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती