जहां चाह, वहां राहशिक्षणाधिकारी राजू तड़वी की प्रेरणादायक पहल

जहां चाह, वहां राह

शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी की प्रेरणादायक पहल
मुंबई।   बृहन्मुंबई महानगरपालिका प्राथमिक शिक्षण विभाग के शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी की सक्रियता और कार्यशैली का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि शनिवार की शाम को वर्ली स्थित अपने एक मित्र के घर किसी कार्यक्रम में गए राजू तड़वी को चाल की गली में दो बच्चियां पढ़ती हुई दिखाई दी । बच्चे क्या पढ़ रहे हैं, यह जानने के लिए राजू तड़वी दोनों बच्चों के पास पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने दोनों की पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। पता चला कि उनमें से एक बच्ची ना म जोशी मार्ग मनपा शाला में तीसरी की छात्रा है। दूसरी बच्ची श्रद्धा सपकाल ने बताया कि वह किसी प्राइवेट स्कूल की तीसरी कक्षा में पढ़ती है। शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी ने श्रद्धा सपकाल के अभिभावकों से बात की। महापालिका के स्कूलों में बच्चों को दी जा रही उत्कृष्ट स्तर की शिक्षा , मुफ्त में दी जा रही 27 वस्तुओं ,शालेय पोषण आहार, भव्य स्कूली इमारतों आदि की जानकारी दी। शिक्षणाधिकारी की बातों से प्रेरित होकर श्रद्धा सपकाल के अभिभावक उसका नाम महापालिका के स्कूल में दाखिला कराने के लिए तैयार हो गए। सोमवार को श्रद्धा सकपाल महापालिका शाला की विद्यार्थी बन जाएगी। राजू तड़वी ने सभी महापालिका शिक्षकों तथा अधिकारियों से अपील की है कि उन्हें जहां भी इस तरह के बच्चे दिखाई दें ,उनके पालकों को महापालिका द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा एवं संसाधनों की जानकारी दें। इससे न सिर्फ महापालिका स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी अपितु बच्चों को मुफ्त तथा उनके सर्वांगीण विकास की शिक्षा भी प्राप्त होगी। दोनों बच्चियों की हौसला अफजाई के लिए शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी ने कार्यक्रम में प्राप्त पुष्पगुच्छ को उन्हें देकर बधाई दी। दोनों बच्चों के चेहरे की मुस्कान साफ बता रही थी कि दोनों कितने खुश और उत्साहित हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती