राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ आज की शाम,हास्य-व्यंग्य के नाम
राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ आज की शाम,हास्य-व्यंग्य के नाम
मुंबई। साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में चल रहे वार्षिकोत्सव समारोह के साप्ताहिक कार्यक्रमों में पांचवें दिन व्याख्यान,वीर रस,श्रृंगार रस, गीत,गज़ल,छंद की छटा के पश्चात गुरूवार दिनांक 26 अगस्त 2021 सायं 6•30 से राष्ट्रीय हास्य कवियों की उपस्थिति में ' आज की शाम,हास्य व्यंग्य के नाम' का आयोजन किया गया।उक्त कवि सम्मेलन की अध्यक्षता मुंबई से लेकर बिहार प्रदेश तक तहलका मचा देने वाले हिन्दी, भोजपुरी,मिथिला भाषाओं के हास्य-व्यंग्य कलमकार,छंदो के मर्मज्ञ,अभिनेता लोकनाथ तिवारी अनगढ़,बिहार ने की तथा मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार,कलमकार, मंच-संचालक,हास्य-व्यंग्य के धनी सत्य देव विजय ने कार्यक्रम का संचालन लाजवाब प्रस्तुति के साथ किया।आमंत्रित हास्य-व्यंग्य साहित्यकारों में डॉ.अशोक अवाक(छत्तीसगढ़),आनंद मिश्र मिलन(बिहार),गजानंद साहू (छत्तीसगढ़),ऋषि वर्मा बैगा (छत्तीसगढ़),महेश भट्ट(मध्य प्रदेश),राजेश मिश्रा(मुंबई),राजेश टैगोर,(मुंबई),योगेश मिश्र(मुंबई), आशीष तिवारी निर्मल (मध्य प्रदेश),सुनील कुमार चऊचक (उत्तर प्रदेश),देवेश मिश्र निर्मल, (उत्तर प्रदेश),जाजू सतनामी, (छत्तीसगढ़),धर्मपाल सिंह धुरंधर, (उत्तर प्रदेश) आदि की उपस्थिति ने पटल पर उपस्थित सभी साहित्यकारों,श्रोताओं को हंसा- हंसा के लोटपोट कर दिया।उक्त समारोह का आयोजन,संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के राष्ट्रीय संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम(श्रावस्तवी),अध्यक्ष अनिल कुमार राही(मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण-महाराष्ट्र), सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखी मपुर खीरी),संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के अतिरिक्त नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में संस्था द्वारा आमंत्रित हास्य-व्यंग्य साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अध्यक्षिय उद्बोधन व आभार के साथ समारोह का समापन किया गया।
Comments
Post a Comment