मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार

मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार
ठाणे:- सेठ नानजी खिमजी ठक्कर ठाणावाला जूनियर कॉलेज के १२वी साइंस एवम कॉमर्स में अव्वल छात्रों का सत्कार कॉलेज में किया गया।
   प्रिंसिपल लाडीया सालियन ने तुलसी के पौधे देकर साइंस में 93.33%अंक हासिल कर प्रथम आई छात्रा खुशी मोहनलाल राज का सत्कार किया।खुशी के पिता मोहनलाल राज सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवम मुलुंड सिटीजन चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव हैं।
इस अवसर पर नरेंद्र चक्रवर्ती,रुचि जामसंडेकर(साइंस में द्वितीय,तृतीय)
कॉमर्स में प्रथम आई रुचि सिंह,श्रुति अंबाडे (द्वितीय),करण नाखवा (तृतीय)का सत्कार प्रिंसिपल द्वारा तुलसी के पौधे देकर किया गया।
इस अवसर पर सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
जूनियर कॉलेज के अध्यक्ष नानजी खिमजी ठक्कर ने सभी विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं एवम आशीर्वाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन