मुलुंड में वन सब्जी महोत्सव का आयोजन

मुलुंड में वन सब्जी महोत्सव का आयोजन
मुंबई:- मराठमोलं मुलुंड एवम महाराष्ट्र शासन कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से "वन सब्जी महोत्सव" का आयोजन शनिवार दिनांक 28.8.2021को प्रातः11बजे से दोपहर 3बजे तक,मुलुंड हाई स्कूल,चंदन बाग,पांच रास्ता,मुलुंड(प)पर आयोजित किया गया है।
   बरसात के मौसम में बिना बोये लगभग १०० प्रकार की सब्जियां उग आती हैं और हमारे आदिवासी बंधु इन्ही सब्जियों को मार्केट में बेच कर अपनी आजीविका चलाते हैं।
     आदिवासियों द्वारा पूरे महाराष्ट्र से उगी हुई सब्जियों को लोगो तक पहुंचाने एवम सब्जियों की जानकारी देने हेतु कृषि विभाग ने विश्व आदिवासी दिवस ९अगस्त से यह उपक्रम पूरे महाराष्ट्र में लगाने का निर्णय किया है।उसी श्रृंखला में मुंबई में सर्वप्रथम यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है। आयोजको ने सभी लोगों से इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने एवम सब्जियों को खरीदने का अनुरोध किया है,जिससे की आदिवासी बंधुओ को आजीविका चलाने में मदद हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती