जगदीश कुमार दुबे शिक्षण विभाग से सेवा निवृत्त
जगदीश कुमार दुबे शिक्षण विभाग से सेवा निवृत्त
मुंबई। बृहन्मुम्बई मनपा शिक्षण विभाग आर सी वार्ड अंतर्गत दत्त पाड़ा मनपा हिंदी शाला बोरिवली में प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल तथा विभाग निरीक्षिका कल्पना उंबरे के परामर्श में शाला के इंचार्ज शिक्षक जगदीश कुमार आर दुबे का उनकी सेवा निवृत्ति के अवसर पर - कोविड -19 की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का अति संक्षिप्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यशिक्षक तथा शिक्षा व समाजसेवी -अनिल कुमार दुबे ने किया। दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती पूजन के पश्चात सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत शाला की शिक्षिका श्रीमती मंगल वाक्कर ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शाला में उपस्थित नवनियुक्त मुख्य शिक्षक हरिशंकर यादव का स्वागत -सत्कार किया गया तथा उन्हें भी सफल सेवा निवृत्ति की बधाइयाँ दी गई। सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित एस एन डी टी महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार मिश्र , पूर्व मुख्याध्यापक- धर्म नारायण मिश्र, मराठी तथा गुजराती शाला की इंचार्ज शिक्षिका- श्रीमती स्नेहल बालम, नैना परमार तथा शिक्षक - प्रेमशंकर दुबे, ओम प्रकाश दुबे, वीरेंद्र बहादुर सिंह, मनोज द्विवेदी, रमेशचंद्र सिंह, श्र शिल्पा देसाई, गीता विश्वकर्मा, हस्तकला शिक्षक विजय मांडवकर ,पुत्र- संदीप, प्रदीप तथा ज्येष्ठ पुत्रवधू सरिता दुबे सहित शिक्षा व समाज की विभिन्न मानी जानी हस्तियों ने अपने मंतव्य व मनोगत प्रस्तुत करते हुए सत्कार मूर्ति जगदीश कुमार दुबे का उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक तथा सामाजिक कार्यों के फलस्वरुप -माँ इंद्रावती दुबे , धर्मपत्नी श्रीमती गीता दुबे सहित शाल,श्रीफ़ल ,उपहार ,प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन/सत्कार तथा गुण गौरव किया गया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन शिक्षक हवलदार सिंह तथा उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन शाला की शिक्षिका रेणू सिंह ने संपन्न किया।
Comments
Post a Comment