छ्न्द,गीत,ग़ज़ल के रंग,कवियों के संग ने राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ पटल पर मचाई धूम

छ्न्द,गीत,ग़ज़ल के रंग,कवियों के संग ने राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ पटल पर मचाई धूम
मुंबई 
साहित्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक  एवं आध्यात्मिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर साप्ताहिक कवि सम्मेलन व मुशायरे के आठवें दिन रविवार दिनांक 29 अगस्त 2021 सायं 6•30 से व रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक गूगल मीट व वर्चुअल ब्रोडकास्ट पर भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरे का खूबसूरत आयोजन किया गया।कार्यक्रम दो सत्र में विभक्त था,पहले सत्र की अध्यक्षता कवि डॉ बृजेश महादेव (उ०प्र०) ने की तथा कार्यक्रम का संचालक सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्याम बिहारी मधुर ने की।आमंत्रित कवियों में मुंबई के सुप्रसिद्ध गज़लकार आनन्द केवल पांडेय (मुंबई),कवयित्री नीरजा ठाकुर (मुंबई),कवयित्री विद्युतप्रभा चतुर्वेदी(उ०प्र०), आदित्य साहित्य साधना संस्था की अध्यक्षा,कवयित्री कनकलता गौर (उ०प्र),वरिष्ठ साहित्यकार अंकेश कुमार( बिहार),कवि रूपेन्द्र राज तिवारी(छ० ग०), कवयित्री इंदु भोलानाथ मिश्र (मुंबई),कवयित्री विजयलक्ष्मी (उ०प्र०),गज़लकार इरफान खान(उ०प्र०),कवयित्री गरिमा गौतम(राजस्थान),आदित्य साहित्य साधना के वरिष्ठ पदाधिकारी,साहित्यकार अभय सिंह अभय(उ०प्र),कवि रवि शंकर मिश्रा (दिल्ली),कवयित्री  चैतन्य कुमारी (मुंबई) आदि प्रमुख रूप से विद्यमान थे।दूसरे सत्र में मुशायरे का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार मधुराज मधु ने की तथा संचालन प्रयागराज उत्तर प्रदेश से युवा गजलकार विनोद कुमार ने की।आमंत्रित गज़लकारों में मुंबई के सुप्रसिद्ध, वरिष्ठ गज़लकार लक्ष्मण शर्मा वाहिद,गजलकारा राखी सिंह (गुजरात),गज़लकार शिवदत्त अक्स (मुंबई) एवं गजलकार शशि मेहरा (पंजाब) ने अपनी-अपनी गजलों व नग्मों,शेरों से संमा बांधी तथा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त समारोह का आयोजन, संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्तवी),अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई), संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण-महाराष्ट्र), सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखी मपुर खीरी),संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के साथ नव गठित प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅक्टर वृजेश महादेव एवं  वरिष्ठ पत्रकार मधुराज मधु ने अपने-अपने समारोह में उपस्थित सभी साहित्यकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था द्वारा आमंत्रित गीतकारों,कलमकारों, गज़लकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती