भायंदर के वरिष्ठ पत्रकारों ने किया मोहन मधुकर पाटील का सम्मान

भायंदर के वरिष्ठ पत्रकारों ने किया मोहन मधुकर  पाटील का  सम्मान
भायंदर। हाल ही में भायंदर के ' भूमिपुत्र, लोकनेते ' मोहन मधुकर पाटील को ' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ' का प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्ति होने के उपलक्ष्य में भायंदर ( पूर्व ) स्थित लोकप्रिय स्थल "' छाया बंगले " पर मीरा-भायंदर एडिटर एशोसिएशन  के महासचिव व स्पेशल क्राइम रिपोर्टर सुभाष पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार व मंच-संचालक देवेंद्र पोरवाल, मीरा-भायंदर दर्शन " के प्रकाशक / संपादक वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने 1978 से राजनीति में सतत सक्रिय, कर्मठ समाजसेवक, भूमिपुत्र, लोकनेते , मीरा;भायंदर महानगरपालिका में कई बार नगरसेवक, स्थायी समिति सभापति, नियोजन, विविध समितियों के रह चुके सभापति मोहन पाटील का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के  पत्रकार रवि बी. टुन्ना भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन