काव्यसृजन द्वारा मैराथन सम्मान समारोह संपन्न

काव्यसृजन द्वारा मैराथन सम्मान समारोह संपन्न
मुंबई 
साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन द्वारा चल रहे तीन दिन के मैराथन आन लाईन  सम्मान समारोह का आज सकुशल समापन हुआ|काव्यसृजन की 100वीं मासिक काव्यगोष्ठी के उपलक्ष्य में जो साहित्यिक पखवाड़े का आयोजन पिछले 12 अगस्त 2021 से शुरू हुआ था उसका समापन आज 26 अगस्त 2021 दिन गुरुवार रात आठ बजे बड़े ही शालीनता के साथ सभी कवि कवयित्रियों को *काव्यसृजन रत्न* सम्मान के साथ हुआ|इस अनुपमीय आयोजन को सफल बनाने में आप सबका सहयोग अतुलनीय है|इस शतकीय महोत्सव को आप लोगों ने अपना अमूल्य समय देकर अविस्मरणीय अतुलनीय बना दिया|इसके लिए काव्यसृजन परिवार आप सबका सदैव ऋणी रहेगा|आप सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए परिवार आभार प्रकट करता है|और आशा करता है कि आप सब सदैव अपना प्यार संस्था पर अनवरत बनाये रखेंगे|🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन