राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ पटल पर लगी अवधी,भोजपुरी कवियों की चौपाल

राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ पटल पर लगी अवधी,भोजपुरी कवियों की चौपाल
मुंबई 
राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ संस्था की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक आॅनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन चल रहा है।जिसमें आयोजित सभी कार्यक्रम अब तक सभी के सहयोग से निर्विघ्न संपन्न हुए है।सोमवार 22 अगस्त 2021 से 28 अगस्त 2021 तक प्रतिदिन 15 कवि/कवयित्री द्वारा गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न विधाओं में कवि सम्मेलन कराया जा रहा है।उसी श्रृंखला में गुरूवार दिनांक 27 अगस्त 2021 सायं ठीक 6•30 से अवधी,भोजपुरी कवियों को आमंत्रित कर अवधी,भोजपुरी कवियों की चौपाल लगायी गयी,जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र उपाध्यक्ष,भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे अध्यक्ष,वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने की,मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार,काव्यसृजन साहित्यिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंडित शिवप्रकाश पाण्डेय जौनपुरी रहे तथा मुंबई महानगर  में छंद,सवैया के सशक्त हस्ताक्षर,कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप के कुशल संचालन में भव्य चौपाल सजी।आमंत्रित कवियों में गीतकार,कवि सदाशिव चतुर्वेदी जी (मुंबई),वरिष्ठ साहित्यकार जी० पी० मधुकर (उ०प्र०),गीतकार लालबहादुर यादव "कमल"(जौनपुर-उ०प्र०)
 उमेश पांडेय(आजमगढ़- उ०प्र०),युवा गीतकार रविंद्र कुमार शर्मा दीप(जौनपुर उत्तर प्रदेश ),युवा कवि राहुल शर्मा सुरेश (जौनपुर-उ०प्र०),माता प्रसाद रामचंद्र (मुंबई),अवधी मधुरस के संस्थापक,वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानेन्द्र पाण्डेय (मेरठ- उ०प्र०),प्रमोद वर्मा साधक (बहराइच-उप्र) आदि उपस्थित थे।सभी ने अपनी- अपनी रचनाओं,गीतों,हास्य- व्यंग्य,कजरी,ठुमरी,झूमर जैसी विधाओं को सुनाकर पटल पर उपस्थित साहित्यकारों, श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  कवि विनय शर्मा दीप ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया।उक्त समारोह का आयोजन,संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम(श्रावस्तवी), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई), संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण-महाराष्ट्र), सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखी मपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" (ठाणे- महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में संस्था द्वारा आमंत्रित गीतकारों,कलमकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती