काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी सिद्धिनाथ पांडे ने किया प्रवासी संदेश विशेषांक का विमोचन

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी सिद्धिनाथ  पांडे ने किया प्रवासी संदेश विशेषांक का विमोचन
भायंदर।  वाराणसी स्थित विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी पंडित सिद्धिनाथ पांडे ने आज मीरा रोड के शांतिपार्क स्थित शिवसेना के मीरा भायंदर विधानसभा प्रमुख तथा नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह के कार्यालय में दैनिक अखबार प्रवासी संदेश के वार्षिक विशेषांक का विमोचन किया। इस अवसर पर विक्रम प्रताप सिंह, पत्रकार राजेश उपाध्याय, वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी विरल व्यास तथा समाजसेवी संतोष काले उपस्थित रहे। पंडित सिद्धिनाथ पांडे ने प्रवासी संदेश परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  सामाजिक तथा राष्ट्रीय समस्याओं का निर्मूलन करना मीडिया की प्रमुख जिम्मेदारी है। प्रवासी संदेश द्वारा आम हिंदी भाषियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने सराहना की।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती