नगरसेविका सुरेखा पाटिल की उपस्थिति में मनपा बच्चों को 27 वस्तुओं का वितरण

नगरसेविका सुरेखा पाटिल की उपस्थिति में मनपा बच्चों को 27 वस्तुओं का वितरण
मुंबई।  मनपा हिंदी शाला हनुमान नगर में शाला के बच्चों को 27वस्तुओं के वितरण का कार्यक्रम क्षेत्रीय नगरसेविका श्रीमती सुरेखा पाटिल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पश्चिम उपनगर की उप शिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे ,आर दक्षिण विभाग की प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती कल्पना शंखे उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना  व स्वागत गीत से हुआ,जिसे संगीत शिक्षिका मेयर पुरस्कृत पूजा फड़नीस ने बच्चों के साथ प्रस्तुत किया। अतिथियों कास्वागत शाला की मुख्यशिक्षिका  जान्हवी संखे ने किया।वस्तु वितरण से बच्चे हर्षित लग रहे थे।इस अवसर पर शिक्षक शिवबहादुर यादव, अरुण सिंह, रामसूरत सिंह , रमेश यादव,श्यामनंदन यादव श्रीमती मयूरी पवार  दीपा खेडेकर ,रेखा ,सुनीता ,अनिता ,प्रवीण सिंह , मिथुन श्रीसागर राजपूत शिक्षक उपस्थित रहे।शाला के शिक्षक फुलचन्दपाल ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत शिक्षक श्री ब्रह्मदेव मिश्र ने किया।नगरसेविका व उप शिक्षणाधिकारी महोदया ने शिक्षकों वबच्चो को ऑनलाइन शिक्षण हेतु बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन