नगरसेविका की उपस्थिति में बच्चों को 27 वस्तुओं का वितरण
नगरसेविका की उपस्थिति में बच्चों को 27 वस्तुओं का वितरण
मुंबई। कुरार गांव मनपा शाला संकुल पारीक नगर, मालाड पूर्व, में स्थानीय नगरसेविका श्रीमती धनश्री वैभव भरणकर की उपस्थिति में बालकों को 27 वस्तुओं का वितरण किया गया । इस अवसर पर वैभव भरकर ,श्रीमती नम्रता गोसावी , गुलाबधर पांडे,रघुवीर शरण सिंह ,श्रीमती संध्या ,श्रीमती सारिका तावड़े रुखसाना समेत बड़ी संख्या में पालकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Comments
Post a Comment