टॉप टेन " सकारात्मक विचार लेखक" में प्रो डॉ दिनेश गुप्ता का नाम शामिल- पूरे कोरोना काल मे फैलाया सकारात्मक दृष्टिकोण का विचार


टॉप टेन " सकारात्मक विचार लेखक"  में प्रो डॉ दिनेश गुप्ता का नाम शामिल
- पूरे कोरोना काल मे फैलाया सकारात्मक दृष्टिकोण का विचार
दि साहित्य नाम के  ऑन लाईन पोर्टल के माध्यम से कोरोना के समय " थिंक पॉजिटिव्ह " लेख का आयोजन  किया गया था। इसी स्पर्धा में प्रो डॉ दिनेश गुप्ता द्वारा नियमित लेख को टॉप टेन लेखक के लिए चुना गया। 

प्रो डॉ दिनेश गुप्ता कई वर्षों से हिन्दी साहित्य से माध्यम से अपने  विचारो को अलग अलग लेख के माध्यम से प्रकाशित कर रहे है। 

दिनेश जी ने पूरे कोरोना के समय सकारात्मक दृष्टिकोण को फैला रहे है। वह अपने आप को " पोजेटिव  थिंकर रिपोर्टर " मानते है। 

प्राची पब्लिकेशन तथा दि साहित्य द्वारा जल्द ही प्रशस्तिपत्र को मेल द्वारा प्रेषित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न