नालासोपारा मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में 50 फीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर का अनावरण

नालासोपारा मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में 50 फीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर का अनावरण
नालासोपारा। श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक के निर्देशानुसार आज तारीख 6 जून 2022 को प्रथम "शिवस्वराज्य दिन" मनाया गया l महाविद्यालय के  प्रांगण में पचास फीट ऊंची छत्रपती शिवाजी महाराज की तस्वीर का अनावरण महाविद्यालय के संचालक डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे इन्होने किया l सभी उपस्थितों ने राष्ट्रगान एवं महाराष्ट्र गान  गाया एवं  शिवगर्जना की l  इस समय संपूर्ण  वातावरण मानो शिवमय हो गया हो l उसके बाद सभागृह में भगवान धन्वंतरी एवं छत्रपती शिवाजी महाराज इनकी  मूर्तीयों का पूजन करके माल्यार्पण किया गया l राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक स्वप्नील सवंडकर ,नितेश घुगे इन्होने शिवराज्याभिषेक की यादें ताजा की l प्रियंका पाटील ने शिवगीत का गायन किया l  उसके बाद विद्यार्थियों ने शिवाजी महाराज के चरित्र पर समूह नृत्य पेश किया l संस्था कि विश्वस्त डॉक्टर ऋजुता दुबे इन्होने निबंध प्रतियोगिता  एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता  के विजेताओं की घोषणा कर अपना मनोगत व्यक्त किया l महाविद्यालय के संचालक डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे इनका मार्गदर्शन पर भाषण भाषण  हुआ ,उनके वक्तव्य मे उन्होंने कहा की " शिवाजी महाराज सिर्फ महाराष्ट्र के देवता नही है , वो पुरे  भारत के आराध्यदैवत है"  यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉक्टर हेमलता शेंडे इनके मार्गदर्शन में संपन्न हुआ lराष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी  डॉक्टर सरिता पासी  इन्होने आभार प्रदर्शन किया l 
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापक ,कर्मचारी एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन