डॉ रंजय कुमार सिंह को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान।

डॉ रंजय कुमार सिंह को  राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान। 
मुंबई:ग्लोबल आइकॉन्स ऑफ इंडिया ई मैगजीन की पुरस्कार चयन समिति की सर्वे टीम ने भारत के विभिन्न राज्यों, शहरों तथा क्षेत्रीय स्तर पर राजनीतिक, सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, कला, साहित्य,पर्यावरण, प्रेस मीडिया एवं शान्ति के क्षेत्र में कार्य कर रहे सैकड़ों ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं राष्ट्र प्रेमी हस्तियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया है।इन सैकड़ों चयनित हस्तियों में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नासिक परिसर (महाराष्ट्र) से राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ रंजय कुमार सिंह को भी शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करने के अलावा समाज और राष्ट्र कार्य के लिए भी अपने जीवन को समर्पित करने के लिए" राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2025" के लिए पुरस्कृत किया गया है। डॉ रंजय कुमार सिंह शिक्षा क्षेत्र के अलावा संयुक्त शिक्षक संघ (अखिल भारतीय, रजिस्टर्ड) नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत के विभिन्न राज्यों एवं क्षेत्रों के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं के सदस्य, संयोजक तथा पदाधिकारी भी है। डॉ सिंह विगत कई वर्षों से आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा,नशा मुक्ति, पर्यावरण, शान्ति एवं मानवता के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे है। जिसके लिए आयुष कालेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुंबई तथा नेशनल आयुष हेल्थ एसोसिशन के पुरस्कार चयन समिति  द्वारा" नेचुरोपैथी रत्न अवॉर्ड 2025 "के लिए प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। यहां तक कि कोरोना 2020 के संकटकाल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय केजे सोमैया परिसर के  115 से अधिक संस्कृत छात्रों  के राशन, धनराशि , गैस सिलेंडर, मेडिसिन , मेडिकल कैंप तथा घर जाने केलिए आयायात व्यवस्था सुविधा मुहैया खुद कराया था। जिसके लिए टीवी चैनलों तथा सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना वॉरियर्स पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया था।डॉ सिंह के सम्बन्ध में उनके भाई, बहनों, मित्रों, सहयोगियों, वरिष्ठजनों , कर्मचारियों तथा छात्रों से यह भी पता चला कि डॉ सिंह मृदुलस्वभाव ,सरल हृदय, स्वाभिमानी,सैद्धांतिक, माता पिता भक्त, नारी को सम्मान की दृष्टी से देखना, छात्र वत्सल ,अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले तथा गरीबों के मसीहा के रुप में भी जाने जाते है। डॉ सिंह को पुरुस्कार मिलने पर संयुक्त शिक्षक संघ परिवार, संदेश फाउंडेशन, राष्ट्रीय एकता संघ, कृति सेवा संस्था, नशा मुक्ति केंद्र, फेरी संघ, कामगार यूनियन, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, ब्रम्हा शिक्षण संस्था, सिंहासनी देवी एजुकेशन सोसाइटी, विश्व दुर्गा शक्ति पीठ एवं मेरा गांव मेरा भारत मेरा संसार के सदस्यों पदाधिकारियों माता पिता, भाई,बहन , मित्रों तथा शुभचिंतकों ने समाज में ऐसे ही सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भगवान से स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना व्यक्त किए है ।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न