आनन्द सूत्रम् के प्रथम अध्याय का त्रिदिवसीय वाचन प्रतियोगिता

आनन्द सूत्रम् के प्रथम अध्याय का त्रिदिवसीय वाचन प्रतियोगिता
आनन्द मार्ग के धर्म शास्त्र आनन्द सूत्रम की प्रतियोगिता का शुभारंभ
आनन्द मार्ग प्रचारक संघ देवास के हेमेन्द्र निगम काकू ने बताया कि आनन्द मार्ग के धर्मशास्त्र आनन्द सूत्रम की विश्व स्तरीय प्रतियोगिता ऑन लाईन सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम अध्याय की वाचन प्रतियोगिता में संस्था के करीब 100 से ज्यादा भक्तों नें भाग लिया। उक्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश विदेश   सहित  भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी भी जुड़े। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम समाप्ति पश्चात निर्णायको द्वारा घोषित कर विजेता को धर्म महा सम्मेलन में पुरस्कृत किया जायेगा। यह कार्यक्रम जूम जागृति के माध्यम से 14,15,16 जनवरी रात 8 बजे से कुन्ती दीदी व शालिनी दीदी के शंखनाद व मार्ग गुरुदेव श्री श्री आनन्द मूर्ति जी  की प्रतिकृति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया व रात 11:30 धर्म चक्र के साथ समाप्त किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आचार्य रामेन्द्रानंद अवधूत, CPRS AMPS,  अवधूतिका चित्तप्रभा आचार्य मनीला सेक्टर थे मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस ऑन लाईन प्रतियोगिता से  आध्यात्मिक साधकों को संपूर्ण मानव जीवन दर्शन धर्म के साथ- साथ धर्म शास्त्र  की जानकारी भी मिलेंगी। छोटे बच्चों  भी  देव भाषा संस्कृत के द्वारा मानव जीवन की संस्कृति और सभ्यता के पुनरुत्थान के लिए प्रयास रत है । कार्यक्रम के निर्णायक आचार्य कल्याणमित्रानन्द अवधूत जी ने कहा कि आनन्द मार्ग दर्शन विश्व के समस्त मानव समाज की समस्याओ का समाधान है, आनन्द मार्ग एक सार्वभौमिक दर्शन है जिसे जन-जन तक पहुँचाना अति आवश्यक है, इसी मुहीम को लेकर आनन्द मार्ग पूरे विश्व में कार्य कर रहा है ।
कार्यक्रम में प्रभात संगीत और कीर्तन का गायन सुन्दरम दादा,किरण दीदी, नवल दादा,  रत्नेश दादा द्वारा किया तीनों दिन गया, निर्णायक  की भूमिका आचार्य कल्याणमित्रानन्द अवधूत व दिनेश प्रकाश दादा निभाए।  टाईम कीपर की भूमिका निरूपण देव  निभा रहे थे। प्रतियोगिता में 05 से 90 वर्ष की आयु के साधक गण पूरे जोश के साथ भाग लिए । कार्यक्रम का अद्भुत आयोजन और उत्कृष्ट संचालन व्यंजना आनन्द दीदी एवं अजय भल्ला दादा के द्वारा किया गया ।

Comments

  1. शानदार पहल और बहुत सुंदर प्रस्तुति आयोजन। सभी को बाबा की अहेतुकी कृपा बनी रहे।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न