मुलुंड में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का द्वितीय वर्धापन दिवस सम्पन्न

मुलुंड में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का द्वितीय वर्धापन दिवस सम्पन्न
मुंबई। राम मंदिर, अर्चना होटल के पास, चेक नाका मुलुंड पश्चिम में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का द्वितीय वर्धापन दिवस श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन श्री आंजनेय प्रतिष्ठान के तत्वावधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्तों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा एवं हवन के साथ हुई, जिसमें विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्रीराम की आराधना की गई। इसके उपरांत सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ, जहां भक्तिमय भजनों से संपूर्ण परिसर राममय हो उठा। इस पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम से सुख-समृद्धि और राष्ट्रकल्याण की कामना की। आयोजकों द्वारा आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न