शिक्षित नेता बेहतर शासन और नीति निर्माण के लिए आवश्यक: लल्लन तिवारी

शिक्षित नेता बेहतर शासन और नीति निर्माण के लिए आवश्यक: लल्लन तिवारी 
भायंदर। राजनीति से जुड़े लोगों का शिक्षित होना आवश्यक है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति बेहतर शासन और नीति निर्माण के लिए आवश्यक है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा आज मीरा रोड पूर्व स्थित श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित नगरसेवक अभिनंदन समारोह में बोलते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा राजनीतिक व्यवस्था में सक्रिय रूप से भाग लेने और बदलाव लाने के लिए सशक्त बनाती है। राहुल एजुकेशन द्वारा महानगरपालिका चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले उन नगरसेवक और नगरसेविकाओं का अभिनंदन किया गया, जो राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित कॉलेजों में या तो पढ़ रहे हैं या तो पढ़ चुके हैं। श्री तिवारी ने वार्ड क्रमांक 7 की बीजेपी नगरसेविका डॉ आभा अमेय पाटिल, वार्ड क्रमांक 15 की भाजपा नगरसेविका सुश्री मनस्वी प्रमोद पाटिल तथा वार्ड क्रमांक 19 के कांग्रेसी नगरसेवक तारेन वेंचर मेंडोसा का शॉल तथा स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, सह सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी तथा सीओओ उत्सव राहुल तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल न हो पाने वाले कॉलेज से जुड़े अन्य नगरसेवक और नगरसेविकाओं का अभिनंदन कल किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी ब्रिजमनी दुबे, डॉ मयूर दुबे, प्रिंसिपल श्वेता चतुर्वेदी, प्रिंसिपल विकास तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न