राम सिंह को मिला अवतार सिंह संधू 'पाश' सम्मान

राम सिंह को मिला अवतार सिंह संधू 'पाश' सम्मान 
मुंबई, आर. के. कॉलेज, मलाड पूर्व  में महानगर की सुप्रसिद्ध साहित्यिक-सामाजिक संस्था "युगांश फाउंडेशन" द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन  कार्यक्रम में अबतक महाराष्ट्र सरकार समेत विविध सम्मानों से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक व साहित्यकार कवि राम सिंह को प्रसिद्ध क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह संधू ‘पाश’ की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान "पाश सम्मान" प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यविद लालचंद तिवारी ने की । इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि समाजसेवी फुल्लर यादव, आर.के काॅलेज के प्रबंधक आर के सर, एल सी पाल एवं डाॅ. दिनेश वर्मा उपस्थिति रहे। समकालीन काव्यपाठ करने वाले कवियों में डॉ. कृपाशंकर मिश्र समेत अमरनाथ दुबे, दिनेश मिश्र ‘बैसवारी’, जवाहरलाल ‘निर्झर’, सूर्यकांत शुक्ल, अनिल गौड़, रामव्यास उपाध्याय, पूर्व प्राध्यापक जे.पी. सिंह, कल्पेश यादव, जाकिर हुसैन रहबर, चंद्रकांत पाण्डेय, रवि यादव, प्रेम जौनपुरी आदि का नाम उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन हरिश्चन्द्र सिंह ‘सत्यवादी’  और उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित का कार्य संस्था अध्यक्ष  दिन

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न