आओ, सुनहरे संकल्पों को पूरा करें –डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा

आओ, सुनहरे संकल्पों को पूरा करें 
–डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा

"हर नए वर्ष की पहली सुबह
संकल्प दस्तक देते हैं,
और कई बार
दूसरी सुबह तक
चुपचाप लौट भी जाते हैं।
इस बार
मैं ऐसा संकल्प लेती हूँ
जो टूटे नहीं,
जो जीवन भर
मेरे साथ चले।
मैं चाहती हूँ
मेरे जीवन की दिशा बदले,
सोच का आकाश
और विस्तृत हो,
और मेरा हर दिन
सकारात्मक अर्थ पाए।
मैं संकल्प लेती हूँ
हर हाल में
खुश रहने का,
खुशी निभाने का,
क्योंकि
खुश रहना
सबसे बड़ा संकल्प है।
मैं संकल्प लेती हूँ
प्रकृति को बचाने का,
पेड़-पौधे लगाने का,
धरती के प्रति
अपना कर्तव्य निभाने का।
मैं संकल्प लेती हूँ
देश के लिए कुछ करने का,
सत्य, अहिंसा और ईमानदारी
जैसे मूल्यों को
अपने आचरण में उतारने का,
और तिरंगे को
सम्मान से लहराने का।
मैं संकल्प लेती हूँ
हर दिन
एक घंटा
ज़रूरतमंदों की सहायता में देने का,
और ईश्वर के प्रति
कृतज्ञता व्यक्त करने का,
क्योंकि
आभार से भरा मन
कभी खाली नहीं होता।
मैं संकल्प लेती हूँ
अपने बच्चों के संग,
परिवार के संग
समय बिताने का,
अपने पोते-पोतियों की
मुस्कानों और शोर में
खुद को फिर से
ज़िंदा महसूस करने का।
मैं संकल्प लेती हूँ
सुबह जल्दी उठने का,
रात को समय पर सोने का,
रोज़ पढ़ने का,
व्यायाम करने का,
और
हर दिन
खुद को थोड़ा-सा
और माँजने का।
मैं चाहती हूँ
मेरे चौबीस घंटे
इतने सलीके से जिए जाएँ
कि वे अड़तालीस जैसे लगें—
जहाँ मैं व्यस्त भी हूँ,
और मुक्त भी,
जहाँ मैं काम में भी हूँ
और
हर समय
मेरे पास वक्त है।
मैं चाहती हूँ
हर पल को
जी भर के जी लूँ,
और समय का उपयोग
पूरा कर सकूँ—
ऐसे कि
जीवन मुझसे
मुस्कुराकर कहे—
तुमने मुझे
सच में जिया है।"

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न