स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई

स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई
नासिक: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नासिक परिसर में यूजीसी के दिशा निर्देश के अनुसार स्वामी विवेकानन्द जयंती को युवा दिवस स्वदेशी जागरण के रूप में आयोजित किया गया।परिसर के निदेशक प्रो नीलाभ तिवारी की अध्यक्षता मे स्वदेशी निमित धावन ( रन फॉर स्वदेशी) का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व पर भाषण स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान शिक्षा शास्त्री द्वितीय वर्ष का छात्र प्रथमेश थिते प्रथम , एम ए हिन्दू अध्ययन प्रथम वर्ष का छात्र शशिकांत द्वितीय स्थान तथा शिक्षा शास्त्री द्वितीय वर्ष का छात्र विशाल सोलंके तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पांच हजार रुपए, तीन हजार रूपए तथा दो हजार रूपए के साथ प्रमाणपत्र देकर परिसर के निदेशक प्रो तिवारी ने सम्मानित किया। स्वामी विवेकानन्द के जयंती अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय गढ़वाल,उत्तराखंड के कुलपति प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने स्वामीजी के व्यक्तिव पर अपने अपने विचारों को आभासीय रूप से व्यक्त की। इस कार्यक्रम के संयोजक शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ कुमार थे। कार्यक्रम अवसर पर सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न