*सार्क जर्नलिस्ट फोरम और नालंदा खुला विश्वविद्यालयके अंतरराष्ट्रीयसेमिनारमें जुटे पत्रकार बुद्धिजीवी*

*सार्क जर्नलिस्ट फोरम और नालंदा खुला विश्वविद्यालयके अंतरराष्ट्रीयसेमिनारमें जुटे पत्रकार बुद्धिजीवी*
नालंदा जिले में सार्क जर्नलिस्ट फोरम एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पत्रकारिता, मानवाधिकार, मातृभाषा और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे वैश्विक मुद्दों पर गंभीर विमर्श हुआ। नेपाल, मॉरिशस, बांग्लादेश, थाईलैंड और श्रीलंका सहित विभिन्न देशों से आए पत्रकारों, विद्वानों और बुद्धिजीवियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। उद्घाटन सत्र में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने मातृभाषा के संरक्षण पर बल दिया। सम्मेलन का सफल संचालन कोलकाता की डा० उर्वशी श्रीवास्तव ने किया, जिन्होंने विश्व हिन्दी परिषद् के प्रतिनिधि के रूप में स्वरचित सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गरिमामय शुरुआत दी।
पहले सत्र में पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों पर चर्चा हुई तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के उत्पीड़न की कड़ी निंदा की गई। मुख्य संयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्री शशि भूषण कुमार ने भारतीय भाषाओं और संस्कृति के वैश्विक प्रसार हेतु वैशाली में अंतरराष्ट्रीय विद्यापीठ स्थापना की घोषणा की। मॉरिशस की डॉ. सरिता बुधु ने अपनी शोध-आधारित पुस्तक गीत गवई का लोकार्पण किया और इसकी एक प्रति डा० उर्वशी श्रीवास्तव को भेंट की।
दूसरे सत्र में नालंदा की ऐतिहासिक विरासत पर विमर्श के साथ विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान प्रदान किए गए। कलकत्ता से  *डा० उर्वशी श्रीवास्तव*, *विश्व हिन्दी परिषद्, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य* एवं *बाबू सोभनाथ सिंह टूस्ट मेमोरियल की  प्रदेश अध्यक्ष* पश्चिम बंगाल,को *विज्ञान और साहित्य* के समन्वय में सतत योगदान के लिए सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद द्वारा *बिहार गौरव सम्मान*” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही और पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न