एमएम यादव की तरफ उत्तर भारतीयों के लामबंद होने से एमएम यादव के हौसले बुलंद

एमएम यादव की तरफ उत्तर भारतीयों के लामबंद होने से एमएम यादव के हौसले बुलंद 
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे प्रचार में शामिल मतदाताओं की संख्या से उनकी ताकत का अंदाजा लग रहा है। वर्सोवा विधानसभा के वार्ड क्रमांक 63 में राष्ट्रवादी अजीत पवार गट से चुनाव लड़ रहे एम एम यादव की पदयात्राओं में स्थानीय जनता का जिस तरह से भारी समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए श्री यादव के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। कल एम एम यादव ने शास्त्री नगर, विकास नगर और वीरा देसाई परिसर में पदयात्रा करके प्रचार किया और लोगों से घड़ी चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की। पिछले 40 वर्षों से राजनीति में सक्रिय श्री यादव का जगह-जगह जनता ने स्वागत किया और उनका समर्थन किया। उनकी पदयात्राओं में शामिल मतदाताओं की भारी भीड़ देखते हुए विरोधियों के हौसले पस्त दिखाई दे रहे हैं। शास्त्री नगर विकास नगर इलाके में 90% उत्तर भारतीय मतदाता है यहां पर म यादव के सपोर्ट में सारे उत्तर भारतीयों के एक को जाने से विरोधियों के नींद हराम हो गई है सक्रिय राजनीति में 40 वर्षों तक लगातार काम कर चुके एमएम यादव जनता के बीच काफी लोकप्रिय चेहरा माने जाते हैं। इस वार्ड में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी रहते हैं, जिनका उन्हें खुला समर्थन मिल रहा है। श्री यादव ने भरोसा दिलाया है कि वे  सेवा भावना के साथ लगातार काम करते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न