रूद्र इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
रूद्र इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मिर्जापुर (राजगढ़)। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल, राजगढ़ में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण पांडेय, डायरेक्टर, जीरोफाइट एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, पुणे रहे, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अम्बरीष दुबे ने की। वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र मिश्र (अमर उजाला) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति एवं भारतीय संविधान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, नृत्य एवं समूह गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय वेशभूषा में प्रभातफेरी भी निकाली गई, जिससे पूरे क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का माहौल बना रहा। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षीय संबोधन में वक्ताओं ने संविधान के मूल्यों, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास का संकल्प व्यक्त किया।
विद्यालय के मैनेजर श्रवण कुमार सिंह, डायरेक्टर प्रमोद मौर्य, ट्रस्टी आकांक्षा सिंह एवं संतोष जायसवाल ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार जताया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी एवं राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत रहा।
Comments
Post a Comment