पूर्वांचल की बेटी मनीषा यादव ने बढ़ाया समाज का गौरव : डॉ द्रिगेश यादव

पूर्वांचल की बेटी मनीषा यादव ने बढ़ाया समाज का गौरव : डॉ द्रिगेश यादव
मुंबई। पूर्वांचल के विकास और अधिकारों के लिए पिछले अनेक वर्षों से जनता की आवाज बन चुकी संस्था पूर्वांचल विकास परिवार द्वारा कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व लोकप्रिय नगरसेवक कमलेश यादव की बेटी तथा नवनिर्वाचित नगरसेविका मनीष यादव का उनके निवास पर सम्मान कर शुभकामनाएं दी गई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि एक बेटी ने अपने पिता के राजनीतिक विरासत को अपनी विजय के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसी बेटियों पर गर्व है। मनीषा की विजय से समाज को प्रेरणा मिली है। देश की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विजय का परचम लहरा रही है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में समाजसेवी मानिकचंद यादव, उद्योगपति डॉ रामचंद्र यादव, झुल्लूर यादव, सुभाष यादव, बृजेश यादव के अलावा परिवार के सदस्य राजेश यादव, पंकज यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न