हिंदी हाईस्कूल मे भव्य परेड संपन्न

हिंदी हाईस्कूल मे भव्य परेड संपन्न
हिंदी विद्या प्रचार समिति घाटकोपर द्वारा संचालित हिंदी हाईस्कूल घाटकोपर (प) मुंबई 86 के प्रांगण में 77 वें गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड का आयोजन किया गया । समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया । एन.सी.सी, स्काउट एवं गाइड, आर .एस .पी ., हरित सेना के कैडेटों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह, निदेशिका डॉ ऊषा मुकुंदन, हिन्दी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, आर . जे.कालेज के प्राचार्य डॉ . हिमांशु दावड़ा, एच.वी.पी.एस.लॉ कालेज की प्राचार्या डॉ. मधुरा कलमकर, श्री इंद्रदेव सिंह इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मेहरोत्रा सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे । विद्यालय के उप प्रधानाचार्य तथा एन.सी.सी.अधिकारी चीफ आफिसर अभय प्रताप सिंह ने परेड का संचालन किया ।
कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह नें संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को बधाई दी ।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न