राहुल एजुकेशन द्वारा सम्मान पाना मेरे लिए गौरव की बात : हसमुख गहलोत

राहुल एजुकेशन द्वारा सम्मान पाना मेरे लिए गौरव की बात : हसमुख गहलोत 
भायंदर। शिक्षा के क्षेत्र में राहुल एजुकेशन जिस तेजी के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है, वह मीरा भायंदर के लोगों के लिए अत्यंत गौरव की बात है। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ का स्टूडेंट हूं और मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में जनता के आशीर्वाद से विजय प्राप्त करने के बाद शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी जी द्वारा मुझे सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव की बात है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद मीरा भायंदर के पूर्व उप महापौर तथा लोकप्रिय नगरसेवक हसमुख गहलोत ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आज मुझे सम्मान के साथ-साथ शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ इसलिए मेरे लिए यह दोहरी खुशी का क्षण है। लल्लन तिवारी ने शॉल स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ज्ञानेंद्र शिवाजी सिंह, जिला सचिव संजय बोरा, देवाशीष शहा, संतोष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। इसके पहले राहुल एजुकेशन द्वारा अपने स्टूडेंट के रूप में नवनिर्वाचित नगरसेविका नीला सोंस, नवनिर्वाचित नगरसेविका डॉ आभा अमेय पाटिल, नवनिर्वाचित नगरसेविका सुश्री मनस्वी प्रमोद पाटिल तथा नवनिर्वाचित नगरसेवक तारेन वेंचर मेंडोजा का सम्मान किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न