शुक्ला कंपाउंड के झोपड़ावासियों को मिला न्याय,गोपाल शेट्टी ने माना राहुल नार्वेकर का आभार

शुक्ला कंपाउंड के झोपड़ावासियों को मिला न्याय,गोपाल शेट्टी ने माना राहुल नार्वेकर का आभार
मुंबई। दहिसर पूर्व के रावलपाड़ा स्थित शुक्ला कंपाउंड परिसर में निष्कासित झोपड़ाधारकों प्रकरण में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा उठाए गए कदम तथा न्याय प्रिय भूमिका को देखते हुए उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद तथा जनप्रिय नेता गोपाल शेट्टी ने उन्हें पत्र लिखकर शुक्ला कंपाउंड के साथ-साथ मुंबई के सभी झोपड़ावासियों की तरफ से आभार बनते हुए धन्यवाद दिया है। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में श्री शेट्टी ने कहा है कि शुक्ला कंपाउंड परिसर में स्थित झोपड़ाधारकों के अन्यायपूर्ण निष्कासन कार्रवाई के संदर्भ में 22 जनवरी, 2026 को आपकी अध्यक्षता में हुई बैठक में आप द्वारा उठाए गए स्पष्ट व संवैधानिक कदम से लोकतांत्रिक मूल्यों को न सिर्फ ताकत मिली है अपितु गरीब जनता को न्याय मिला है। गोपाल शेट्टी ने कहा कि महाराष्ट्र शासन द्वारा झोपड़ीधारकों को स्लम एक्ट के अंतर्गत संरक्षण प्रदान किए जाने के बावजूद भी, महानगरपालिका के अधिकारियों द्वारा की गई गलत एवं अवैध तोड़क कार्रवाई पर आपने कड़ा संज्ञान लिया। विशेष रूप से संबंधित अधिकारी श्रीमती संध्या नांदेडकर एवं अन्य अधिकारियों से “जब स्लम एक्ट के अंतर्गत संरक्षण उपलब्ध था, तब तोड़क कार्रवाई क्यों की गई?” ऐसा सीधा एवं कठोर प्रश्न उपस्थित कर, इस पूरे प्रकरण की जांच अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए—ऐसा स्पष्ट निर्देश देना अत्यंत महत्वपूर्ण एवं साहसिक कदम है। श्री शेट्टी ने कहा कि महापालिका आयुक्त भूषण गगराणी की उपस्थिति में तत्काल बैठक आयोजित करने के निर्देश देकर, इस संपूर्ण कार्रवाई के पीछे कहीं कोई पूर्वनियोजित उद्देश्य तो नहीं था, इसकी गहन जांच होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष की सराहना करते हुए गोपाल शेट्टी ने कहा कि आपकी भूमिका प्रशासन को जवाबदेह ठहराने वाली एवं आम नागरिकों को न्याय दिलाने वाली है।आपके इस निर्णायक हस्तक्षेप से न केवल शुक्ला कंपाउंड के झोपड़ीधारकों में, बल्कि पूरे मुंबई शहर की झोपड़पट्टियों में निवास करने वाले नागरिकों में शासन के प्रति विश्वास और भरोसा सुदृढ़ हुआ है। “सरकार माय-बाप होती है” यह भावना आपके कार्य से प्रत्यक्ष रूप में साकार हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न