जौनपुर के विकास पुरुष कमला प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर के विकास पुरुष कमला प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। जौनपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके सुपुत्र तथा कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि ऐसा लगता है कि बाबूजी की आत्मा हम सब के आसपास कहीं मौजूद है और वह निरंतर हम सबको आशीर्वाद दे रही है। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर जौनपुर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अनेक अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशि भूषण मिश्रा, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, राजेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार तिवारी,अनिल कुमार उपाध्याय, रामसागर सिंह, अजीत प्रताप सिंह, शीतला मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह ,अतुल वर्मा, अनिल मौर्य, शेर बहादुर मौर्य, अशोक कुमार तिवारी, हृदय प्रकाश मिश्र, प्रज्ञा मिश्रा ,संजय चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह, रमाशंकर शुक्ल, संतोष तिवारी बड़े बाबू , संतोष चतुर्वेदी, देवपाल सिंह, विजय प्रताप तिवारी, विजय प्रकाश, स्वतंत्र कुमार शुक्ला दीपिका, चंद्रमा समेत विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment