बागी बनें अनुरागी, कृपाशंकर के प्रयासों से बीजेपी में लौटे निर्दलीय प्रत्याशी
बागी बनें अनुरागी, कृपाशंकर के प्रयासों से बीजेपी में लौटे निर्दलीय प्रत्याशी
भायंदर। भारतीय जनता पार्टी की गढ़ कहे जाने वाले मीरा भायंदर में उत्तर भारतीयों और राजस्थानियों की संख्या करीब 35 से 40 प्रतिशत है। इस बात का ध्यान रखते हुए भाजपा ने 14 उत्तर भारतीयों तथा 14 राजस्थानियों को टिकट दिया। इसके बावजूद कुछ वार्डों में बागी तेवर दिखाई दिए। प्रभाग क्रमांक 3 में जहां एडवोकेट राजकुमार मिश्रा ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया, वहीं प्रभाग क्रमांक 18 में बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारी रेनू मल्लाह ने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस बात की जानकारी होते ही महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने सार्थक पहल करते हुए दोनों बागी प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए मनाया। दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व से पूरी तरह से संतुष्ट हैं तथा पार्टी के 70 पार अभियान को सफल बनाने के लिए समर्पित भावना के साथ काम करेंगे।
Comments
Post a Comment