एमएम यादव की अंतिम प्रचार रैली में उमड़ा जन सैलाब, मौन हुआ विपक्ष

एमएम यादव की अंतिम प्रचार रैली में उमड़ा जन सैलाब, मौन हुआ विपक्ष 
मुंबई। वर्सोवा विधानसभा स्थित वार्ड क्रमांक 63 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गट) के प्रत्याशी एमएम यादव यादव की अंतिम प्रचार रैली में आज उनकी ताकत और लोकप्रियता दोनों नजर आई। पिछले 40 वर्षों से यहां की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहे श्री यादव के समर्थन में जिस तरह से जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी तथा लोगों ने खुलकर उनके समर्थन में नारे लगाए, उसे देखकर विपक्ष के हौसले पस्त हो गए हैं। श्री यादव को यह समर्थन अनायास नहीं मिल रहा है। लोगों के बीच उन्होंने लगातार रचनात्मक और सामाजिक काम किए हैं। लोगों के सुख दुख के साथ हमेशा खड़े रहे। इस वार्ड में 12 से 13 हजार उत्तर भारतीय मतदाता है, जिनमें 8 हजार केवल यादव मतदाता है। यादव मतदाता पूरी तरह से उनके साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। उन्हें इस वार्ड में दोहरा लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का तो उन्हें वोट मिल ही रहा है साथ ही उनका टिकट न देने से नाराज अधिकांश कांग्रेसियों का भी उन्हें समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जनता पहले से ही कांग्रेस के ऊपर नाराज है। राजनीतिक क्षमता के साथ- साथ श्री यादव में अद्वितीय संगठनात्मक क्षमता है, जो कार्यकर्ताओं को उनसे जोड़े हुए हैं। यहां के मतदाता उनको काम का पूरा इनाम देना चाहते हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कहा कि श्री यादव को टिकट न देकर कांग्रेस ने बहुत बड़ी भूल की है। कांग्रेस को इसका खामियाजा तो मिलना ही है।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न