समरस फाउंडेशन द्वारा बच्चों को टी शर्ट वितरित, राहुल यादव का किया गया सम्मान

समरस फाउंडेशन द्वारा बच्चों को टी शर्ट वितरित, राहुल यादव का किया गया सम्मान
मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बच्चों को टी-शर्ट वितरित किया गया और मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर से आए सपा नेता राहुल यादव का सम्मान किया गया। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई के सपा नेता रमाकांत यादव का भी सम्मान किया गया। संस्था द्वारा टी-शर्ट मिलने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में चेयरमैन डॉ किशोर सिंह के अलावा उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, लल्लन सिंह,उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, महासचिव शिवपूजन पांडे, रामकृपाल शर्मा, एडवोकेट भारत पांडे, सुरेंद्र पांडे, एडवोकेट प्रशांत परदेसी, संकटा प्रसाद दुबे, छेदी महाराज,ललित पांडे, चौथीराम कनौजिया, त्रिभुवन शर्मा,अश्वनी मुन्ना पटेल, चंद्रिका, हरीश जोशी, कृष्णा यादव, रमाकांत जे यादव, लालजी यादव,पृथ्वी यादव, सुरेंद्र सिंह, दिनेश रस्तोगी, अनिल कनौजिया , निमेष शाह, रामराज पाल, रामप्रसाद, सुनील मौर्य,पी राम मौर्य, कृष्ण कुमार दुबे, पृथ्वी पाल यादव,  समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न