कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम में गाजियाबाद की कवयित्री प्रेरणा सिंह ने किया लाजवाब संचालन
कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम में गाजियाबाद की कवयित्री प्रेरणा सिंह ने किया लाजवाब संचालन
दिल्ली विकास मिश्र
अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई संस्था के कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम में गाजियाबाद की लोकप्रिय कवयित्री एवं संचालिका प्रेरणा सिंह ने अपने संचालन से सभी श्रोताओं,दर्शकों और कवियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।क्रिएटिव अनलॉक द्वारका सेक्टर 7 दिल्ली के प्रांगण में प्रेरणा सिंह ने अपनी चिर परिचित शैली में सभी कवियों को अपनी शानदार पंक्तियों से कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया। उनके संचालन के दौरान पंक्तियों को सुनकर हाल में मौजूद सभी कवि,श्रोता एवं दर्शक भाव विभोर हो गए।हिंदी भाषा शब्दों पर संचालन के समय पर उनकी जबरदस्त पकड़ है।प्रेरणा सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थापक प्रोफेसर अंजनी द्विवेदी अनमोल और सचिव विकास मिश्र सागर को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ओंकार त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सोशल एक्टिविस्ट एवं मॉडल मीनू कुमार शामिल हुई।विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली पुलिस अधिकारी ज्योति स्वरूप गौड़,सीमा रंगा, डॉ वर्षा सिंह, प्रो अंजनी द्विवेदी अनमोल, प्रो सुशील द्विवेदी, डॉ वर्षा महेश, डॉ गोविंद गुप्ता, विवेक कवीश्वर,वाटिका नौरियाल और अन्य कवियों में सचिन परवाना,नवीन बग्गा, अनन्या पहाड़ी,हेमंत अग्रवाल,ऋचा मिश्रा रोली,देवेश मिश्र निर्मल आदि शामिल हुए। संस्था के संस्थापक प्रो अंजनी द्विवेदी ने बताया कि लोकप्रिय संचालिका प्रेरणा सिंह का संचालन उच्च कोटि का था।कार्यक्रम के संयोजन में विकास मिश्र ने भी सहयोग दिया।लगभग 40 से अधिक कवियों और कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। दिल्ली और एन सी आर के बाहर से भी कवि शामिल हुए। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comments
Post a Comment