नंदवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट विपत्ति/विपदा में सहायक - सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी

नंदवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट विपत्ति/विपदा में सहायक - सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी 
मुंबई 
सामाजिक संस्था नंदवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट NSCT दीन-हीन,असहाय एवं विपत्ति में जूझ रहे परिवार का एक मुखिया के रुप में अग्रसर होकर सहायक बनती है।महानगर मुंबई के वरिष्ठ समाजसेवी सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी कहते हैं कि NSCT उत्तर प्रदेश से लेकर देश के अन्य प्रदेशों में भी अपना पैर पसारती दिख रही है जो किसी भी परिवार के विपत्ति में सहारा बनकर खड़ी हो जाती है।हरिकेश नंदवंशी ने महाराष्ट्र सहित देश के सभी राज्यों में निवास करने वाले सैन, सविता,श्रीवास,ठाकुर,नाभिक सम्पूर्ण (नाई)‌ समाज‌ से मानवीय संवेदना के प्रति अपील करते हुए कहा कि नन्द वंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट आठवां सहयोग आत्मीयता का अनुभव कराता है जो अल्प समय की सूचना पर इतनी बड़ी संख्या में आप सभी का सहयोग ट्रस्ट के प्रति अपनत्व का प्रतीक है।आप सबके प्यार का यह ऋण चक्रवृद्धि व्याज के साथ चढ़ता रहे कभी इससे उऋण ना हो सकूं। दिसंबर 2025 आठवें सहयोग के समापन पर 173,371 रुपए का सहयोग अनुकरणीय ट्रस्ट की सशक्त नींव को दर्शाता है।नन्दवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट सिर्फ ट्रस्ट ही नहीं अपितु वर्तमान में यही सबकी पहचान है। इस ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण करें तथा जब भी सामूहिक रूप से न्यूनतम राशि सहयोग देने हेतु आह्वान ट्रस्टी द्वारा किया जाए आप आगे बढ़े और अपने साथ अन्य परिवार का सुरक्षा कवच बन कर इतिहास बनाएं।यह ट्रस्ट परिवार के मुखिया के मरणोपरांत‌ उत्तराधिकारी बनकर लाखों रूपए का सेवा सहयोग कर रहा है।उक्त ट्रस्ट को दिशा देने वाले मंगला प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक, प्रदीप कुमार वर्मा संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष,जितेन्द्र कुमार शर्मा संस्थापक, राष्ट्रीय महासचिव, घनश्याम शर्मा राष्ट्रीय प्रचारक,सुरेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय विस्तारक, हरकिशन नंदवंशी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश,देवेंद्र शर्मा प्रांतीय प्रवक्ता, चंद्रप्रकाश सविता मीडिया प्रभारी, अमरनन्द श्रीवास्तव कोर टीम,नवीन शर्मा कोर टीम,रवि प्रकाश शर्मा कोर टीम,रोशन सैन राष्ट्रीय तकनीकी IT सेल,आदर्श वर्मा  IT सेल,प्रभाकर शर्माजी IT सेल हैं जिनके अंतरात्मा की उपज आज मिशाल कायम कर रही है।मुंबई से कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,संतोष निरंकार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा,अधिवक्ता अनिल शर्मा,मनोज जगदीश शर्मा,राधा संतोष शर्मा,हरिशंकर शर्मा उर्फ मुन्ना, अनिल कुमार शर्मा,रोशन शर्मा, विनोद शर्मा,संतोष शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा, श्यामजी शर्मा,वरिष्ठ क्रांतिकारी पत्रकार रामनवल शर्मा एवं प्रेम कुमार शर्मा ने उक्त ट्रस्ट की सराहना किया।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न