*शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी का जौनपुर में भव्य स्वागत, सैकड़ों शिवसैनिकों के साथ शतचंडी महायज्ञ में हुए शामिल*

*शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी का जौनपुर में भव्य स्वागत, सैकड़ों शिवसैनिकों के साथ शतचंडी महायज्ञ में हुए शामिल*
ब्यूरो चीफ, सुरेश कुमार शर्मा 

जौनपुर, आज शिव सेना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  अभय द्विवेदी के जौनपुर में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मियापुर स्थित शिव सेना कार्यालय पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों ने उनका जोरदार और ऐतिहासिक स्वागत किया।

इस अवसर पर शिव सेना के झंडों, नारों और जोशीले वातावरण के बीच प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी एडवोकेट विकास कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष नागेश कुमार दुबे (नाहर), जिला उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप श्रीवास्तव, नरेंद्र गिरी, अनंजय मिश्र, विकास यादव, संगठन मंत्री संदीप चौहान, नगर प्रभारी अवधेश यादव, नगर अध्यक्ष प्रमोद यादव, भवानी सेना की जिला अध्यक्ष ममता तिवारी, उपाध्यक्ष प्रियंका चौहान, लोकसभा प्रभारी गिरीश पांडेय, रामनगर ब्लॉक प्रभारी संदेश पांडे, विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष  अभय द्विवेदी सैकड़ों शिवसैनिकों के साथ रामनगर ब्लॉक स्थित चक मेहनी गांव पहुंचे, जहाँ आयोजित शतचंडी महायज्ञ में उन्होंने सहभागिता की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिव सेना समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है। और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं के उत्साह और एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में शिव सेना जौनपुर में एक सशक्त राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगी।
कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं ने संगठन को और मजबूती देने का संकल्प भी लिया।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न