गणतंत्र दिवस पर साहित्यिक चेतना का उत्सव: दिल्ली में हुआ भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह
गणतंत्र दिवस पर साहित्यिक चेतना का उत्सव: दिल्ली में हुआ भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह
विकास मिश्र, दि ग्राम टुडे,दिल्ली
नई दिल्ली: देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रभावना को समर्पित एक भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुर साहित्य परिषद एवं हिंदी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में, ओ.के. मॉडल स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया।इस गरिमामय समारोह में साहित्य के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और मानवीय मूल्यों को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत शौर्य सम्मान एवं नारी शक्ति सम्मान प्रदान कर उन व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश सेवा, साहित्य, समाज और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता योगी ओमवीर कुमार पुंडीर, चेयरमैन, ओ.के. मॉडल स्कूल ने किया। कार्यक्रम में रघुवर दत्त शर्मा, डॉ. अशोक भारद्वाज, ओम प्रकाश प्रजापति (संपादक, ट्रू मीडिया), प्रीतिमा खंडेलवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर शौर्य सम्मान से डॉ. मेजर प्राची गर्ग तथा डॉ. रजनीश त्यागी ‘राज’, पूर्व एन एस जी कमांडो को सम्मानित किया गया। दोनों ही विभूतियों को यह सम्मान उनके देश सेवा, साहित्यिक, सामाजिक योगदान के लिए प्रदान किया गया। इसी क्रम में ओ के मॉडल स्कूल द्वारा अपने स्कूल के महिला अभिभावकों, महिला शिक्षकों और कर्मचारियों को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया।
कवि सम्मेलन में देशभर से आमंत्रित प्रतिष्ठित कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी ओजपूर्ण, श्रृंगारिक, हास्य एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर किया। आमंत्रित कवियों में विकास मिश्र, डॉ उर्वी ऊदल,सीमा रंगा, अदिति अस्थाना, ज्ञानेंद्र प्रयागी, मनोज डागर, ललित मोहन जोशी, अंकुर मिश्रा, नरेंद्र मस्ताना,अजीत अनुराग एवं ललितपुर से पधारे जाने माने कवि पंकज अंगार की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के आयोजक डॉ. रवि कुमार पुंडीर तथा ओ के मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ निर्मल ने सबका स्वागत, सम्मान किया। जबकि डॉ. उर्वी ऊदल ने मनमोहक अंदाज में संचालक की भूमिका निभाई। नयन नीरज नायाब कार्यक्रम के संयोजक के रूप में रहे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि और सुर साहित्य परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. संजय जैन की विशेष प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम के अंत में केक काटकर रघुवर दत्त शर्मा जी का जन्मदिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिसके पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहित्य के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता तथा नारी सशक्तिकरण के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना है। आयोजकों को विश्वास है कि यह साहित्यिक आयोजन दिल्ली के साहित्य प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव सिद्ध हुआ।
Comments
Post a Comment