मीरा भायंदर का उत्तर भारतीय समाज भाजपा के साथ खड़ा है : भास्कर चौबे

मीरा भायंदर का उत्तर भारतीय समाज भाजपा के साथ खड़ा है : भास्कर चौबे 
भायंदर । मीरा भायंदर का संपूर्ण उत्तर भारतीय समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधायक नरेंद्र मेहता द्वारा शहर के विकास की दिशा में किए गए रचनात्मक कार्यों और सनातन धर्म के प्रति भाजपा के अटूट संबंधों को देखते हुए भाजपा की शानदार जीत तय है। उत्तर भारतीय युवा चेहरा कहे जाने वाले समाजसेवी भास्कर चौबे ने आज भाजपा में शामिल होने के बाद उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि भाजपा का मीरा भायंदर का महापौर बनना अटल है। भाजपा 70 से अधिक वार्डों में भी शानदार विजय प्राप्त करने जा रही है। भास्कर चौबे के भाजपा में शामिल होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर देखी जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में विधायक नरेंद्र मेहता के अलावा जिला अध्यक्ष दिलीप जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता शैलेश पांडे, महामंत्री बृजेश तिवारी, रवि मिश्रा,खगेश नाथ मिश्रा, जयंती त्रिपाठी, शैलेन्द्र शर्मा, पिंटू सिंह, नागेश्वर शुक्ला, स्वपनील शुक्ला आदि का समावेश रहा।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न