श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ की स्टूडेंट नगरसेविका नीला सोंस का सम्मान
श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ की स्टूडेंट नगरसेविका नीला सोंस का सम्मान
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी द्वारा आज मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में प्रभाग क्रमांक 18 से बीजेपी नगरसेविका रूप में निर्वाचित तरह श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ की स्टूडेंट श्रीमती नीला सोंस का शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ मयूर दुबे, लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ श्वेता चतुर्वेदी, श्रीदेवी एमएन और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे। श्रीमती सोंस ने कहा कि एक स्टूडेंट के रूप में सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ वार्ड के चतुर्दिक विकास की दिशा में समर्पित भावना के साथ पूर्ववत काम करती रहेंगी। इसके पहले कल राहुल एजुकेशन से जुड़े डॉ आभा अमेय पाटिल, सुश्री मनस्वी प्रमोद पाटिल तथा तारेन वेंचर मेंडोसा का सम्मान किया गया था।
Comments
Post a Comment